बच्चे परिवार की महत्वपूर्ण इकाई होने वेफ साथ-साथ किसी भी देश और समाज वेफ भविष्य का बीज होते हैं। जिस तरह बीज अच्छा होने पर उससे बनने वाला पेड़ भी स्वस्थ और पफलदार, होता है उसी तरह स्वस्थ, शिक्षित और संस्कारित बच्चे भी सशत्तफ और समृ( राष्ट्र वेफ निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। बच्चों में किया जाने वाला कोई भी निवेश दरअसल समाज और देश वेफ भविष्य में किया जाने वाला निवेश है। जितना ध्यान हम बच्चों वेफ बेहतर पालन-पोषण पर देंगे भविष्य में हमारा समाज और देश उतना ही अध्कि पूफलेगा-पफलेगा। इसलिए आवश्यक है कि बच्चों वेफ लालन-पालन और उनवेफ समुचित विकास की ओर समाज अध्कि ध्यान दें और बच्चों को उन सारी नकारात्मक
Sr | Chapter Name | No Of Page |
---|---|---|
1 | बाल अध्किर और मीडिया की भूमिका | 8 |
2 | बाल अध्किर की जागृति एवं स्थापना विकास में मीडिया की भूमिका | 8 |